दिल्ली, मई 25 -- दिल्ली पुलिस ने आज अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ लगभग 1.10 करोड़ की 2,124 ग्राम चरस भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह हिमाचल प्रदेश के कसोल से नशीले पदार्थ प्राप्त करता था। गिरफ्तारियां और बरामदगी दो अलग-अलग अभियानों में की गईं। दिल्ली पुलिस की ओर से पहली गिरफ्तारी 8 जनवरी को हुई। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के बाद,उत्तर प्रदेश के नसीम (25) और पंजाब के संदीप (40) को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से कुल 1,438 ग्राम चरस जब्त की गई थी। आगे की जांच से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से इंदर सिंह उर्फ ​​इंद्रू की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद घर की तलाशी के दौरान 696 ग्राम चरस जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि इंदर सिंह ने कसोल के दूरदराज के पहाड़ी ...