दिल्ली, मई 19 -- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सभी 12 जोन की वार्ड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद और प्रत्येक वार्ड समिति से स्थायी समिति के कुल 12 सदस्यों के चुनाव दो जून को होंगे। इस संबंध में निगम सचिव कार्यालय ने सोमवार को शाम चार बजकर 50 मिनट में नोटिस जारी कर दिया है। इन सभी के लिए 27 मई को निगम के सिविक सेंटर स्थित ए ब्लॉक में नामांकन दाखिल करने की तिथि तय की गई है। अधिकारियों के अनुसार, नियम के तहत वार्ड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और वार्ड समिति से स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव दो जून को होगा। नोटिस के दस से 15 दिन के अंदर चुनाव संपन्न करनाअनिवार्य होता है। अब इस नोटिस के बाद वार्ड समिति से स्थायी समिति के सदस्य चुने जाने के बाद निगम की सबसे ताकतवर समिति, स्थायी समिति का भी जल्द गठन होने की उम्मीद है। इससे पहले भारत पाकिस्ता...