प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी के अलावा कई राज्यों ने बसे चलाई हैं। मंगलवार को हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात रोडवेज की 200 से अधिक बसों से यात्री प्रयागराज पहुंचे। महाकुम्भ पर पहली बार गुजरात रोडवेज ने प्रयागराज के लिए एसी वॉल्वो बस चलाई। मौनी पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम दस बस अड्डों से आठ हजार बसों को संचालित करेगा। इसके अलावा अन्य राज्यों की रोडवेज की बसों से यात्री लौटेंगे। गुजरात(अहमदाबाद) से प्रयागराज आने वाली बसें नेहरू पार्क में बने अस्थायी बस अड्डे से संचालित हो रही हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी, देहरादून के लिए बेला कछार तो हरियाणा के रोहतक, करनाल, हिसार एवं राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अलवर आदि शहरों के लिए संबंधित राज्...