मेरठ, नवम्बर 19 -- मेरठ। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.लक्ष्मण ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा और बिहार में जैसे जीत हुई है उसी तरह यूपी भी जीतेंगे। यूपी में भाजपा की हैट्रिक लगेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश को विकास का मॉडल बताया। मंगलवार को एसआईआर और संगठन के कार्यों की समीक्षा को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.के.लक्ष्मण मेरठ पहुंचे। बागपत रोड स्थित भाजपा के पश्चिम क्षेत्र कार्यालय में उन्होंने संगठन की समीक्षा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने यूपी के विकास के मॉडल को सराहा। कहा जिस तरीके से बिहार, हरियाणा और दिल्ली जीते हैं, उसी तरीके से यूपी विधानसभा चुनाव में भी जीत होगी। उन्होंने कहा यूपी कभी बीमारू राज्य था, लेकिन अब विकास की सफलता यहां गढ़ी जा रही है। विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं ने देश की तस्वी...