मैनपुरी, नवम्बर 9 -- प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल मैनपुरी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प तो किया जा रहा है, किंतु यहां से रेलगाड़ियों का विस्तार न होने के कारण पूरा जिला परेशानी का सामना कर रहा है। लोगों को रेल यात्रा के लिए मैनपुरी से आगरा कैंट या फिर इटावा जंक्शन तक जाना पड़ता है। लोगों ने मैनपुरी जंक्शन पर रेल गाड़ियों को बढ़ाने और आगरा-इटावा-फर्रूखाबाद आदि जंक्शन के लिए मैनपुरी को दोहरी रेलवे लाइन से भी जोड़ा जाए ताकि हाइस्पीड ट्रेनों को भी यहां से गुजारा जा सके। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को दिए गए ज्ञापन में बताया कि व्यापारी वर्ग को दिल्ली, जयपुर आदि महानगरों से माल मंगाने के लिए आगरा और फिर वहां से मैनपुरी तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। छात्र-छात्राओं को डा. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिट...