शामली, जुलाई 23 -- हरिद्वार से डीजे लगी डांक कांवड़ के वाहन शामली से होकर दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा के लिए गुजरे। सुबह से लेकर शाम चार बजे तक डीजे लगी डांक कांवड़ वाहनों पर भगवान झंडे नजर आए। शहर में डीजे पर भगवान शिव के भजनों की आवाज गूंजती रही। डांक कांवड़ वाहनों के साथ शिवभक्तों की टोली दौड़ती रही। बाइकों की आवाज गूंजती रही। डाक कांवडियों के वाहनों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस की व्यवस्था की थी। कांवड यात्रा के आखिरी दिन गंगानगर, हनुमान गढ़, राजगढ, सिरसा, मेवाड़, सिरसा, हिसार, रोहतक, भिवानी, गोहाना, सोनीपत, करनाल, असंद, झुंझनू, फतेहाबाद, चरखी दादरी, रेवाड़ी, फरीदाबाद, पानीपत आदि जिलों की ओर भागमभाग मची रही। डाक कांवड़ वाहनों में ट्रक, टेंपो, मैजिक, छोटा हाथी, बाइक, साइकिल से कांवड़िये गुजरते रहे। डीजे पर शिव के भजन से पूरे दि...