नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- IMD Weather Updates: अप्रैल महीने के शुरुआत में ही उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है। कई इलाकों में पारा 40 के पार पहुंच गया है। इन इलाकों में दिन का तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है। इनमें से पंजाब और दिल्ली के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। जाने, आने वाले दिनों में आपके शहर में मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम विभाग ने पंजाब, दिल्ली और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में जारी लू के बीच 10 अप्रैल से राहत की संभावना जताई है। IMD के अनुसार, 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 10 और 11 अप्रैल को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, ज...