नोएडा, अक्टूबर 1 -- गंगनहर की वार्षिक सफाई को लेकर विजयादशमी से दीवाली तक मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा को गंगाजल की आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसे में शहर में पेयजल संकट बढ़ सकता है। गंगनहर के एक्सईएन विकास त्यागी का कहना है कि हरिद्वार से ही गंगनहर में विजयादशमी से दीपावली तक दो अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक गंगाजल की सप्लाई नहीं होगी। संबंधित विभागों को सूचना जारी की जा रही है। हर वर्ष दशहरा से दीपावली के बीच गंगनहर की सफाई को लेकर वार्षिक बंदी की जाती है। इस वर्ष विजयादशमी दो अक्तूबर को है। इस कारण दो अक्तूबर से दीपावली 20 अक्तूबर तक गंगनहर में गंगाजल सप्लाई बंद रहेगी। हर साल दशहरा से दीवाली के बाद तक गंगाजल बंद रहता है। इसके बावजूद पानी स्टोर करने के लिए प्राधिकरण के पास कोई सिस्टम नहीं है। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरपी सिंह क...