पटना, दिसम्बर 12 -- पटना एयरपोर्ट से शुक्रवार को इंडिगो के दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई आने-जाने वाले 16 विमान रद्द रहे। इससे यात्रियों को लगातार दसवें दिन भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसमें सबसे अधिक तीन जोड़ी विमान दिल्ली-पटना-दिल्ली के बीच को रद्द किया गया था। वहीं हैदराबाद-पटना-हैदराबाद के बीच आने-जाने वाली दो जोड़ी विमानों का परिचालन नहीं हुआ। इसके अलावा कोलकाता-पटना-कोलकाता, बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु और चेन्नई-पटना-चेन्नई के बीच एक-एक जोड़ी विमान रद्द रहे। इंडिगो लगातार दावा कर रही है कि विमान के परिचालन में लगातार सुधार हो रहा है। लेकिन पिछले दो दिनों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं, तो गुरुवार को जहां 10 विमान का परिचालन बाधित हुआ था। तो वहीं शुक्रवार को 16 विमानों का आवागमन रद्द कर दिया गया। इसी कारण आम लोगों के बीच अ...