पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राम मोहन नायडू से औपचारिक मुलाकात कर पूर्णिया हवाई अड्डे से प्रमुख महानगरों के लिए वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर मंत्री को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें पूर्णिया से दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। सांसद ने विशेष रूप से आग्रह किया कि इन रूट्स को उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के अंतर्गत शामिल किया जाए और एयरलाइंस कंपनियों जैसे इंडिगो, स्पाइसजेट आदि को इन मार्गों पर परिचालन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डा बुनियादी संरचना की दृष्टि से अब उड़ानों के संचालन के...