कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर। भाजपा सांसद रमेश अवस्थी शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से उनके आवास दिल्ली जाकर मुलाकात की। कहा कि कानपुर से दिल्ली मार्निंग फ्लाइट, कोलकाता और अहमदाबाद को सीधी उड़ानें शुरू हो क्योंकि औद्योगिक नगरी होने के नाते कानपुर का अहमदाबाद और कोलकाता से सीधा व्यापारिक जुड़ाव है। विमान कंपनियों के सर्वे में इन शहरों के लिए भरपूर लोड भी शहर से है। राममोहन नायडू ने आश्वस्त किया है कि अब तो कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल चालू है तो वहां से फ्लाइटें शुरू करने में दिक्कत नहीं है। विमान कंपनियों से बात कर इन नई चीजों को शुरू कराएंगे। रमेश अवस्थी ने कहा कि इन शहरों को नई सेवाएं शुरू से कानपुर का उद्योग और आर्थिक ढांचा और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि इन शहरों के लिए नई हवाई सेवाएं जल्द शुरू होंगी।

हिंद...