लखनऊ, अक्टूबर 27 -- छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने दिल्ली, अमृतसर की तरफ जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इन ट्रेनों में 10 नवंबर तक की यात्रा के लिए बर्थ/सीट की उपलब्धता जारी की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05049 छपरा-अमृतसर में 07 नवंबर को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 181 बर्थ हैं, जबकि 04607 छपरा-अमृतसर में 10 नवंबर को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 368 बर्थ उपलब्ध हैं। वहीं, 05301 मऊ-अम्बाला कैंट में 06 नवंबर को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 81 और तृतीय श्रेणी में 262 बर्थ खाली हैं। दिल्ली/आनंद विहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है। 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी में 08 नवम्बर को विभिन्न श्रेणियों में कुल 588 बर्थ उपलब्ध...