जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर, रोहित कुमार। साइबर ठगी का नेटवर्क लगातार फैलता जा रहा है। अब साइबर अपराधी प्रदेश की सीमाओं से बाहर बैठकर झारखंड के जिलों को निशाना बना रहे हैं। जमशेदपुर उनकी सूची में सबसे ऊपर है। ताजा घटनाओं की जड़ें दिल्ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से जुड़ी हुई हैं। इन राज्यों में बैठे संगठित ठग शहर के लोगों को साइबर अपराध का शिकार बना रहे हैं। यह खुलासा झारखंड पुलिस के शिकायतों और लोकेशन ट्रैक की रिपोर्ट से हुआ है। साइबर ठगी के सबसे ज्यादा मामले शेयर ट्रेडिंग से जुड़े पाए गए हैं। ठग निवेश के नाम पर लोगों को ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं। शुरुआत में लाभ दिखाकर विश्वास जीतते हैं और फिर धीरे-धीरे बड़ी रकम हड़पकर फरार हो जाते हैं। राज्य साइबर सेल की रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछल...