प्रयागराज, अक्टूबर 22 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। हरिश्चन्द्र शोध संस्थान (एचआरआई) परिसर और आसपास के इलाकों में पिछले एक हफ्ते से भले ही तेंदुआ किसी को नज़र नहीं आया हो लेकिन उसकी दहशत लोगों में इस कदर है कि दीपावली के त्योहार पर भी उसका असर दिखाई दिया। परिसर में रहने वाले शोधार्थियों ने अपनी दहशत को अनोखे तरीके से बयां करते हुए, त्योहार के दिन तेंदुए की रंगोली और पेंटिंग बनाई। यह रंगोली एचआरआई निवासियों के मन में छाए डर का प्रतीक बन गई है। वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए की तलाश कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि दीपावली पर चारों ओर हुए तेज पटाखों के शोर की वजह से तेंदुआ शायद कहीं छुप गया है। पिछले हफ्ते गुरुवार को तेंदुआ परिसर के अंदर बनी ऑफिस बिल्डिंग के पीछे देखा गया था जिसके बाद से आज तक उसे किसी ने नहीं देखा है। हप्तों से परिसर में ...