नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- फराह खान और उनके कुक दिलीप की मस्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। लेटेस्ट एपिसोड में फराह और दिलीप कंटेंट क्रिएटर्स लखन और नीतू बिष्ट के दिल्ली वाले बंगले पर पहुंचे। जैसे ही व्लॉग शुरू हुआ, फराह ने दिलीप को कहा कि वे दुबई में हैं। दिलीप ने कहा, "आपने पहले भी कहा था कि आप मुझे दुबई ले जाओगे, लेकिन आप मुझे मड आइलैंड ले गए।" फिर जब लखन और नीतू आए तो फराह ने दिलीप से कहा, "प्रणाम करो भाई, हमें भी इनकी तरह बड़ा यूट्यूबर बनना है।"'शाहरुख खान बन गया है' लखन और नीतू से बात करने के बाद जब फराह और दिलीप उनके किचन में गए तब उनके कुक ने दिलीप को पहचान लिया। इस पर फराह खान ने मजाकिए अंदाज में कहा, "अब दिलीप कुक्स का शाहरुख खान बन गया है!" वहीं दूसरे कुक ने फराह खान की फिल्मोग्राफी की तारीफ की और एक्टर सनी दे...