मुरादाबाद, फरवरी 2 -- यूपी में धर्म परिवर्तन के नाम पर युवतियों और महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह का एक और केस सामने आया है। मेरठ निवासी समुदाय विशेष के युवक ने नाम बदलकर मुरादाबाद की महिला से नजदीकी बढ़ा ली। महिला के पति की मौत के बाद उसके सास-ससुर से मिलने के बहाने घर आने-जाने लगा। एक दिन मौका पाकर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। बाद में उसे अपने साथ मेरठ ले जाकर बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि वहां धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया और प्रताड़ित करने के साथ सिगरेट से दागा। मामले में पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी छह साल पहले कोतवाली क्षेत्र नि...