पटना, सितम्बर 24 -- बिहार सरकार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब उनको वाई श्रेणी की जगह वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। साथ ही पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा में कमी करते हुए उनकी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा को वाई श्रेणी में तब्दील कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग (विशेष शाख) ने बिहार के डीजीपी और एडीजी (विशेष शाखा) को पत्र लिखा है और उनको राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण को लेकर 19 सितंबर को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें डॉ. दिलीप जायसवाल पर आसन्न आपराधिक खतरों को ध्यान में रखते हुए मिली खतरा आकलन रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाने की अनुशंसा की...