पटना, फरवरी 26 -- बिहार भाजपा का अध्यक्ष बनने के करीब 7 महीने बाद दिलीप जायसवाल ने पार्टी की एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को फॉलो करते हुए आखिरकार नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बिहार में नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और बीजेपी नेता डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ईमानदारी का तमगा उनके ऊपर रहेगा। दिलीप जायसवाल एक तरफ जहां राज्य सरकार में अहम विभाग के मंत्री थे तो वहीं वो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं। मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है कि एक मंत्री एक पद। इसलिए मैं आज मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मंत्री पद से आज मैं इस्तीफा दूंगा और एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के मुताबिक, मैं अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाऊं...