पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। एनडीए सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। पूर्णिया के धमदाहा की विधायक लेशी सिंह फिर से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री बनाई गई हैं जबकि दिलीप जायसवाल को उद्योग मंत्री बनाया गया है। दोनों मंत्रियों से सीमांचल की जनता को काफी उम्मीदें हैं। सीमांचल के अधिकांश जिले पिछड़े हैं। पूर्णिया और अररिया जिला आकांक्षी जिलों में शुमार है। यहां गरीबी काफी है। इसलिए गरीबों तक ससमय और सही मात्रा में अनाज पहुंचे, इसका ध्यान मंत्री को रखना होगा। हालांकि, पिछले कार्यकाल के दौरान इसी विभाग की मंत्री रहते हुए लेशी सिंह ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कामकाज को दुरुस्त करने के लिए कई जनहितैषी निर्णय भी लिये थे। नतीजन गरीबों को ससमय राशन मिलने लगा। डीलरों पर राशन कम देने के आ...