अररिया, मार्च 5 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दिलीप जयसवाल के ताजपोशी होने पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने उन्हें बधाई दी है। मंत्री ने कहा कि दिलीप जयसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका लाभ भाजपा व एनडीए को मिलेगा। बिहार में दो तिहाई से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत होने के साथ सरकार बनेगी। यही नहीं सीमांचल में भाजपा व एनडीए अधिकांश सीटें पर फतह हासिल करेगी। बधाई देने वालों में उत्तरी मंडल अध्यक्ष महेश साह, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पप्पु ठाकुर, अधिवक्ता सुशील झा, युवा नेता जोशी मंडल, विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा, शिव शंकर राजभर, धमेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रणव गुप्ता, गुलाब सिंह, अनिल सिंह, महेश सिंह आदि शामिल हैं।

हिंद...