नई दिल्ली, मई 1 -- भाजपा नेता दिलीप घोष ने उनके टीएमसी में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज किया है। उनके दीघा में एक उद्घाटन समारोह में शामिल होने व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उन्हें पार्टी में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष घोष बुधवार को दीघा में आयोजित जगन्नाथ धाम के उद्घाटन समारोह में अपनी नवविवाहित पत्नी रिंकू मजूमदार के साथ सम्मिलित हुए थे और उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात ने उनके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को हवा दे दी थी। घोष ने इन कयासों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें आयोजन के लिए निमंत्रण मिला था। इसी कारण वह वहां गए। उनमें इतना साहस है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उन्हें आयोजन में जाने से मना नहीं किया था। टीएमसी मे...