बोकारो, सितम्बर 3 -- फुसरो, प्रतिनिधि। स्व दिलीप गोयल की पहली पुण्यतिथि पर मारवाड़ी युवा मंच के‌ तत्वावधान में अग्रसेन भवन फुसरो में मंगलवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। न्यू रेणुका वस्त्रालय के स्व दिलीप गोयल की नन्ही पौत्री वनिशा‌ गोयल, डा दीपिका सिंह खेड़िया और मंच के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। 160 नेत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें 63 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। 4 व 5 सितंबर को संजीव नेत्रालय बोकारो में रोगियों का निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। रोगियों को बोकारो जाने-लाने का खर्च मारवाड़ी युवा मंच वहन करेगी। इस दौरान 76 रोगियों को मुफ्त चश्मा और दवाइयां भी दी गई। स्व दिलीप गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल, शंकर गोयल, अंकित गोयल व‌ मयंक गोयल व परिवार का पूर्ण सहयोग रहा।...