नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई लव स्टोरी हुई जिन्हें मुक्कमल जहां नहीं मिला। इन अधूरी कहानियों ने कई अखबारों, मैगज़ीन की सुर्खियां बटोरी। अधूरी प्रेम कहानियों की लिस्ट में सबसे उपर दिलीप कुमार और मधुबाला का नाम सामने आता है। दोनों के रिश्ते की खबर उस समय सभी को थी। लेकिन क्या आप जानते हैं दिलीप कुमार से दिल लगाने से पहले मधुबाला किसी और एक्टर से बेइंतेहा मोहब्बत करती हैं। वो कोई और नहीं बल्कि गुजरे जमाने के एक्टर प्रेमनाथ थे। एक्टर प्रेमनाथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उन्होंने 1940 से लेकर 1980 तक की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। शुरुआत में तो बतौर विलेन कास्ट होते थे। उम्र के साथ सपोर्टिग रोल में नजर आने लगे। प्रेमनाथ और मधुबाला ने कुल चार फिल्मों में काम किया। मधुबाला की बहन कुलभूषण के मुताबिक दोनों फिल्...