जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- जमशेदपुर। दिलीप कुमार राठौड़ घाटशिला विधान सभा उप चुनाव के लिए व्यय प्रेक्षक बनाये गये हैं। निर्वाचन आयोग ने उनकी प्रतिनियुक्ति की सूचना राज्य निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन को भेज दी है। वे 13 अक्तूबर से शुरू नामांकन से पूर्व जमशेदपुर और फिर घाटशिला पहुंच जाएंगे। उन्हें प्रत्याशियों और दलों के द्वारा चुनाव में किए जा रहे खर्च पर निगरानी रखने का दायित्व दिया गया है। वे भारतीय डाक और दूरसंचार लेखा और वित्त सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...