नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- 1997 में आई फिल्म विरासत' को आज भी उसके दमदार एक्टिंग और शानदार कहानी के लिए याद किया जाता है। फिल्म में अनिल कपूर और तब्बू ने लीड किरदार निभाए थे। सपोर्टिंग रोल में अमरीश पुरी और पूजा बत्रा जैसी एक्ट्रेस थीं। लेकिन तारीफें बटोरने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस धमाका नहीं कर पाई थी। अधिक कलेक्शन नहीं भी करने के बाद ये अनिल कपूर की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में नजर आए किरदार पहले मेकर्स की पसंद नहीं थे। अमरीश पुरी के रोल के लिए पहले दिलीप कुमार को पसंद किया गया था। दिलीप कुमार ने रिजेक्ट किया रोल दरअसल, विरासत तमिल फिल्म थेवर मगन का हिंदी रीमेक थी। कमल हासन इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे और वो चाहते थे कि हिंदी वर्जन में उनके पिता वाले किरदार राजा ठाकुर के लिए कोई दिग्गज कलाकार ल...