बिजनौर, अप्रैल 18 -- बसपा हाईकमान ने मुरादाबाद मंडल के जिलाध्यक्षों में फेरबदल किया है। बसपा हाईकमान ने जिलाध्यक्ष समर सिंह एड. को हटाकर उनके स्थान पर दोबारा दिलीप कुमार उर्फ पिंटू को जिले की कमान सौंपी है। इसके साथ ही नगीना से पूर्व सांसद रहे गिरीशचंद की भी पार्टी में वापसी हुई है। पूर्व सांसद गिरीश चंद और किरतपुर निवासी पूर्व धनीराम सिंह को बिजनौर, नगीना व अमरोहा लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बसपा हाईकमान ने एक बार फिर से दिलीप कुमार उर्फ पिंटू पर भरोसा जताते हुए जिलाध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही पार्टी हाईकमान ने रवि कुमार, बिजेन्द्र कश्यप को बिजनौर भाईचारा संगठन के संयोजक, ब्रह्मपाल सिंह, प्रमोद कुमार को बिजनौर, महेन्द्र सिंह एड. डीपी सिंह नजीबाबाद, विजय पाल सिंह, डा. मनोज कुमार नगीना, संजय प्रधान, मोहम्मद जैद बढ़ापुर, राजवीर सिंह, ...