मुंगेर, दिसम्बर 16 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को शहर के दिलावरपुर में बैंक ऑफ इंडिया की नयी शाखा का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर के जोनल मैनेजर सतीश कुमार ने किया। मौके पर वरीय शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, शिल्पी लाल, शाखा प्रबंधक बरियारपुर मुकेश कुमार, सहायक ममिता सैन, वरीय प्रबंधक चंदन कुमार, बरियारपुर शाखा के सहायक रौशन कुमार आदि मौजूद थे। उद्घाटन के मौके पर जोनल मैनेजर सतीश कुमार ने कहा कि बाजार शाखा को स्थानांतरित कर दिलावरपुर में खोला गया है। जगह परिवर्तन होने से ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ग्राहकों को होम लोन, शिक्षा लोन, उद्योग विभाग द्वारा स्वीकृत लोन सहित अन्य लोन दिए जा रहे हैं। किसानों को भी विशेष सुविधा दी जाएगी। साथ ही गोल्ड लोन के अलावा कई तरह के लोन ग्राह...