औरंगाबाद, जून 16 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा थाना पुलिस ने सोमवार को दिलावरपुर गांव के जंगल से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। शव मिलने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि महिला के चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही हसपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शव पर नजर पड़ने के बाद चारों ओर चर्चा फैल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...