पीलीभीत, जुलाई 31 -- पूरनपुर/ घुंघचाई। नागपंचमी पर्व पर को लेकर गांव में मेले के साथ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। गांव में लगे मेले में जमकर खरीददारी की गई।बच्चों ने झूले का भरपूर आनंद उठाया। घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव दिलावरपुर में नागपंचमी के दूसरे दिन छठ पर लगने वाला मेला आस-पड़ोस के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों में भी जाना पहचाना जाता है। मेले के साथ दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। बुधवार को गांव की बाजार में मेले का आयोजन किया गया।इसके साथ ही दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें हरियाणा, बदायूं, कानपुर,पीलीभीत,मुरादाबाद संभल लखनऊ बीसलपुर, कुरुक्षेत्र, खरदाई सहित के कई गांवों के अलावा दूर दराज क्षेत्रों से पहलवानों ने पहुंचकर दंग...