कटिहार, अप्रैल 23 -- मनिहारी नि स । दिलारपुर पंचायत के वार्ड सात में पंचायत समिति फंड से हुई पीसीसी ढ़लाई तथा नाला निर्माण कार्य से नाराज ग्रामीण लोगो ने मंगलवार को पंसस के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीण महिला सीता देवी,संगीता देवी,सोनी देवी,मुकेश कुमार, सुशील मंडल, टिंकू मंडल आदि लोगो ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य ने रविवार को मनमानी करते हुए जेई की अनुपस्थिति में सड़क पर पीसीसी ढलाई तथा नाला निर्माण कार्य किया है। कार्य स्थल पर सड़क निर्माण से संबंधित को बोर्ड भी नही लगाया गया है । सभी ग्रामीणो ने बताया कि घटिया सड़क निर्माण के विरोध करने पर पंसस ने टिंकू मंडल के साथ मारपीट भी करने लगे। सभी लोगो ने बीडीओ से इस सड़क निर्माण कार्य का जांच कराकर कारवाई का मांग किया है। इस बाबत पंसस संजय मंडल ने कहा कि एक दो दिनो में सड़क निर्माण कार्य का बोर...