कटिहार, सितम्बर 20 -- मनिहारी । दिलारपुर पंचायत के चार दर्जन से अधिक जीआर से वंचित बाढ़ पीड़ित महिला पुरूष पंसस के नेतृत्व मे एक जुट होकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में वार्ड सदस्य के खिलाफ आक्रोश जताते हुए एसडीएम को आवेदन देकर जीआर का लाभ दिलाने का गुहार लगाया है । पीड़ित दुखनी, सकुनिया, प्रतिमा देवी,पुनम देवी,रिंकु देवी,कुंती देवी,पुतुल देवी,ज्ञानवती देवी,योगेन्द्र मंडल, मनोज मंडल, मकबुल हुसैन, आशुतोष कुमार, अखिलेश मंडल आदि लोगो ने बताया कि जीआर सूची मे घोर अनियमितता की गई है । लाभुक के आई नंबर पर दूसरे लोगो का बैंक खाता नंबर डालकर जीआर मे हेराफेरी कर दिया गया है । बहुत ऐसे लाभुक हैं जिनका दिलारपुर पंचायत से पलायन दिखा दिया गया है । वहीं कई बाढ़ पीड़ितो ने जीआर राशि मे वार्ड सदस्यो पर रूपया लेने का आरोप लगाया है । सभी बाढ़ पीड़ितो ने एसडीएम...