लोहरदगा, अगस्त 2 -- कुडू, प्रतिनिधि। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा रांची में आयोजित 76वें राजकीय वन महोत्सव में लोहरदगा जिले के हेंदलासो वन सुरक्षा समिति के दिलमोहन राम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने पर लोहरदगा जिले के वन विभाग कर्मियों, पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों ने बधाई दी है। दिलमोहन राम को कुडू वन प्रक्षेत्र के हेंदलासो एवं आसपास के ग्रामीणों को वनों के प्रति जागरुक करते हुए वनों का संरक्षण करने, अपने ग्राम में मानव हाथी द्वंद्व के प्रति लोगों को समझकर वन्य जीव एवं मानव का रक्षा करने, वन उत्पाद महुआ का प्रशिक्षण लेकर लोगों की आय वृद्धि करने, जिससे ग्रामीण वन विभाग से ज्यादा जुड़ पाएं, विभागीय पर्यावरण में वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करते हुए वन रोपण का कार्य संपन्न कराने, ग...