काशीपुर, जून 22 -- काशीपुर, संवाददाता। क्रशर स्वामी दिलबाग सिंह के बेटे के कनाडा से आने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि उनके दोस्त का शनिवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था। चैती गांव निवासी 52 वर्षीय दिलबाग सिंह पूरेवाल पुत्र अजीत सिंह और 50 वर्षीय जसविंदर सिंह पुत्र सुंदर सिंह कार में सवार होकर बिलासपुर से काशीपुर की ओर आ रहे थे। शुक्रवार की रात करीब सवा दस बजे रास्ते में यूपी के स्वार थाने की मसवासी चौकी क्षेत्र के मिलक नौखरीद पुल के पास धान की बोरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से कार जा टकराई। हादसे में दोनों की मौत हो गई थ्री। जिसके बाद शनिवार को जसविंदर सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि दिलबाग सिंह के बेटे के कनाडा में होने पर अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। रविवार की सुबह दिलबाग सिंह के बेटे हरमन सिंह के...