भागलपुर, मई 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के दिलदारपुर गांव में बीते शनिवार देर रात मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 डायल की पुलिस व स्थानीय पुलिस टीम के साथ नोकझोंक और बदसूलकी की घटना सामने आई है। पुलिस ने मारपीट मामले में दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार कर रविवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों तरफ से मिले आवेदन के आधार पर 18 लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम पर हमला के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमला तो नहीं हुआ है, लेकिन मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ बदसूलकी हुई है। मारपीट मामले में प्रथम प...