गाजीपुर, फरवरी 21 -- गाजीपुर, संवाददाता। हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल खंड पर स्थित दिलदारनगर स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुआ है। इसके लिए 21.16 करोड़ रुपये से विभिन्न विकास कार्य होने है। मगर कार्य की गति इतनी धीमी है कि डेढ़ साल में महज 50 फीसदी ही कार्य धरातल पर उतर पाया है। ऐसे में संपूर्ण कार्य पूर्ण होने में एक साल से अधिक समय लग सकता है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छह अगस्त 2023 को पीएम ने वीडियों कांफ्रेंसिंग से 21.16 करोड़ की लागत से दिलदारनगर स्टेशन होने वाले विकास कार्य का शुभारंभ किया था। शिलान्यास के डेढ साल में स्टेशन के पश्चिम और मिट्टी की भराई कर बाउंड्रीवाल का निर्माण, दो तल के नए भवन के लिए फाउंडेशन के साथ प्रथम ताल की ढ़लाई, 400 मीटर लंबी बाउंडरी में से 300 मीटर का काम पूरा हो चुका है। इसी तरह 300 मीटर के ड्...