गाजीपुर, नवम्बर 16 -- दिलदारनगर। स्थानीय बाजार में जर्जर और लटकते बिजली तार लोगों के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं। बाजार के मुख्य मार्गों पर पुराने तार जगह-जगह झूल रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। बारिश और हवा चलने पर यह खतरा और बढ़ जाता है। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार चिंगारी तक निकल चुकी है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से मरम्मत नहीं कराई गई। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों का आना-जाना भी प्रभावित हो रहा है। लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द तारों को बदलने और लाइन दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि बाजार में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...