गाजीपुर, जुलाई 21 -- दिलदारनगर। तारीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर रविवार की रात से गाजीपुर घाट से तारीघाट, दिलदारनगर होते पीडीडीयू की तरफ 42 रेक का खाली बीसीएम मालगाड़ी का परिचालन हुआ। इस सम्बंध में दिलदारनगर के स्टेशन प्रबंधक दीपक श्रीवास्तवा ने बताया कि रविवार की रात में गाजीपुर घाट स्टेशन से खुल कर तारीघाट स्टेशन पहुंची। इसके बाद काशन मिलने के बाद 8:50 दिलदारनगर स्टेशन पर आने के बाद पुनः काशन मिलने के बाद रात 8:59 बजे पीडीडीयू की तरफ रवाना हुई। दिलदारनगर के रेल पथ विभाग के अवसर अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि मालगाड़ी रेल पटरी पर 30 किमी और गंगा पुल पर 10 किमी की रफ्तार से मिली काशन पर मालगाड़ी की परिचालन शुरू हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...