दरभंगा, सितम्बर 28 -- दरभंगा । नगर निगम के वार्ड नंबर 38 स्थित दिलदारगंज मोहल्ले के लोग इन दिनों जलनिकासी की समस्या से दो-चार हो रहे हैं। यह इलाका शहर का सबसे निचला क्षेत्र माना जाता है। इस मोहल्ले से कई वार्डों के मोहल्ले की जलनिकासी पहले से ही होती थी, लेकिन अब यहां के दो प्रमुख जलनिकासी मार्ग को बंद कर दिया गया है। एक नाले को अतिक्रमणकारियों ने बंद कर दिया है तो दूसरे नाले को भी निजी जमीन होने के कारण बंद कर दिया गया है। इसका परिणाम है कि अब केवल हल्की बारिश से ही पूरा मोहल्ला जलमग्न हो जाता है, जबकि रोजाना की जलनिकासी के लिए नगर निगम की ओर से दो पंपसेट सुबह से शाम तक चलाने की मजबूरी है। इसके बावजूद लोगों के लिए आफत बनी रहती है। मोहल्ले के मो. सनाउल्लाह, मो. सोनू, मो. गुड्डू अंसारी, मो. फारुक जैसे कई लोगों ने बताया कि दिलदारगंज की जलनि...