नई दिल्ली, जून 3 -- सलमान खान की सुपरहिट फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी। रिपोर्ट में कहा गया गया था कि इस फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ लीड किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल में खबर सामने आई थी कि दिलजीत इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं। अब डायरेक्टर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही ये भी बताया कि दोनों के बीच जो भी बातचीत हुई उससे इनके रिश्ते पर बुरा असर नहीं पड़ा है। अनीज बज्मी ने अपने एक्टर्स के बारे में की बात न्यूज 18 के साथ बातचीत में डायरेक्टर अनीज बज्मी ने कहा कि मैं बस खुश हूं कि फिल्म बन रही है। इससे बड़ी कोई खुशी नहीं है। इस समय वो ही हो रहा है जो ऊपर वाला चाहता है। मैं बहुत ईमानदारी से काम करता हूं और बाकी सब भगवान पर छोड़ देता हूं।...