नई दिल्ली, जून 9 -- पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर कई अपडेट्स भी सामने आ रही हैं। ऐसे में दिलजीत ने शनिवार की शाम को 'सरदार जी 3' के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दिलजीत के साथ पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा नजर आईं। लेकिन चर्चाएं तब ज्यादा शुरू हुईं जब इन तस्वीरों में लोगों ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को देखा।दिलजीत की फिल्म में हैं हानिया? दिलजीत दोसांझ की इन तस्वीरों में कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर नजर आ रही हैं। दरअसल, दिलजीत ने हानिया को सीधे अपने बीटीएस झलकियों में शामिल नहीं किया। यह उन शुरुआती रिपोर्टों के बीच आया है, जिनमें कहा गया था कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हानिया को फिल्म...