नई दिल्ली, मई 28 -- दिलजीत दोसांझ स्टेज पर लोगों को एंटरटेन करते हैं साथ ही उनके इंस्टाग्राम पोस्ट भी कम मजेदार नहीं होते। रीसेंटली उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें दिलजीत लंदन की सबसे महंगी कॉफी पी रहे हैं। इस कॉफी की कीमत 30 हजार रुपये थी। पीने के बाद दिलजीत ने अपना एक्सपीरियंस भी बताया है कि टेस्ट कैसा लगा। वीडियो में उन्होंने अपनी एक फैन से मुलाकात भी दिखाई है जो काफी इमोशनल है।लंदन की सबसे महंगी कॉफी दिलजीत दोसांझ किंग साइज लाइफ जीते हैं लेकिन उनके अंदर का देसीपन हमेशा लोगों को भाता है। वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर मजेदार रील्स शेयर करते हैं। अब उन्होंने लंदन की महंगी कॉफी पीने का वीडियो डाला है। उन्होंने कैप्शन दिया है, 'लंदन की सबसे महंगी कॉफी।' इसके बाद वीडियो में दिलजीत का मजेदार वॉइसओवर दिखता है।कॉफी के दाम देखकर चौंके दि...