नई दिल्ली, जून 25 -- दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' इन दिनों जबरदस्त विवादों में है। वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग। भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनावपूर्ण हालात के बीच दिलजीत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में सिंगर मीका सिंह ने भी दिलजीत पर निशाना साधा है और उन्हें "फेक सिंगर" तक कह दिया है। मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कहा कि दिलजीत दोसांझ को माफी मांगनी चाहिए और फिल्म से सभी आपत्तिजनक सीन हटाने चाहिए। मीका ने लिखा, "दोस्तों, मैं समझता हूं कि हम सभी जीवन में गलतियां करते हैं, लेकिन जब हम ऐसा करते हैं, तो बस एक शब्द बोल देना चाहिए: सॉरी। अगर दिलजीत ने कोई गलती की है, तो हम सभी माफ करने को तैयार हैं, लेकिन उसे माफी मांगनी चाहिए और फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्य हटाने चाहिए। बस इतन...