नई दिल्ली, जून 26 -- दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी कॉमेडी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार हो रहे विवाद के चलते दिलजीत को काफी ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और कुछ अन्य पाकिस्तानी कलाकार नजर आए। इसी के बाद से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ऐसे में अब दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' को 27 जून को पाकिस्तान में रिलीज करने के फैसले ने पूरे भारत के प्रशंसकों को हैरान और निराश कर दिया है। फैंस ने दिलजीत के इस फैसले को शर्मनाक बताया।पाकिस्तान में रिलीज होगी 'सरदार जी 3' दरअसल, फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट जैसे पाकिस्तानी शहरों के सिनेमाघरों के लिस्टिंग के स्क्र...