नई दिल्ली, जून 27 -- दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 कॉन्ट्रोवर्सी में है। इस बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉयीज (FWICE) ने बॉर्डर 2 की शूटिंग रोकने की मांग की है। इसके लिए फेडरेशन ने होम मिनिस्टर अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। दिलजीत इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। बॉर्डर 2 की शूटिंग पुणे की नैशनल डिफेंस अकैडमी में चल रही है।अमित शाह को लिखा लेटर अमित शाह को संबोधित लेटर में लिखा है कि बॉर्डर 2 की शूटिंग की परमिशन एनडीए पुणे में दी गई है। फेडरेशन ने लिखा है कि उन लोगों ने दिलजीत दोसांझ को बॉयकॉट किया है क्योंकि उन्होंने भारतीय भावनाओं को आहत किया है। बताया है कि दिलजीत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करके भारत विरोधी काम किया है।मेकर्स को भी लिखा लेटर लेटर में आगे लिखा है, 'एनडीए मिलिट्री के...