नई दिल्ली, जून 11 -- दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है। बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। दरअसल, कुछ दिन पहले दिलजीत दोसांझ ने 'सरदार जी 3' के सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें पाकिस्तानी कलाकार नजर आए थे। यही वजह है कि फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार - हानिया आमिर, नासिर चिन्योती, डैनियल खावर और सलीम अलबेला हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यूनियन ने IANS से कहा, "हम भारतीय सिनेमा में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की भागीदारी का कड़ा विरोध करते हैं। बीजेपी चित्रपट कामगार यूनियन की यह मांग है कि 'सरदार जी 3' को सेंसर सर्टिफिकेट न ...