नई दिल्ली, मई 6 -- मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने डेब्यू किया है। उन्होंने अपने रॉयल लुक से लोगों का दिल जीत लिया है। आंखों में सूरमा, हाथ में कटार और पीठ पर पंजाब लेकर मेट गाला पहुंचे दिलजीत छा गए हैं। उन्होंने जिस तरीके से इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर का परचम लहरा उसकी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खूब तारीफ हो रही है। इन सब के बीच दिलजीत और शकीरा का एक वीडियो सामने आया है।वीडियो में क्या करते नजर आए दिलजीत? इस वीडियो में डिजाइनर प्रबल गुरुंग की टीम- दिलजीत दोसांझ, शकीरा, निकोल शेरजिंगर और टेसा थॉम्पसन साथ में तैयार होते नजर आ रहे हैं। निकोल द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो मेट गाला के शुरू होने से पहले का है। इस वीडियो में शकीरा और टेसा अपने आउटफिट को ठीक करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दिलजीत अपना फोन चलाते दिख र...