नई दिल्ली, जून 25 -- पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म सरदार जी 3 के चलते विवाद में फंस गए हैं। दिलजीत की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज ने जेपी दत्ता की बॉर्डर 2 से दिलजीत को निकालने की मां की है। फेडरेशन ने सरदार जी 3 से फिल्म को सर्टिफिकेट ना देने का भी अनुरोध किया है। दिलजीत के खिलाफ इस गुस्से के बीच उनकी एक्स मैनेजर ने सिंगर का बचाव किया है।दिलजीत की एक्स मैनेजर ने किया सिंगर का सपोर्ट दिलजीत की एक्स मैनेजर सोनाली सिंह ने एक लंबा नोट शेयर करके सिंगर का बचाव किया है। उन्होंने लिखा, "सरदार जी 3 किसी बड़े कॉरपोरेट हाउस द्वारा समर्थित फिल्म नहीं है जो भारी नुकसान की मार झेल सके। यह किसी की जिंदगी की कमाई है और इसके पूरी तरह...