नई दिल्ली, जून 27 -- दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी कॉमेडी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में जब से दिलजीत की 'सरदार जी 3' के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखने के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अब फैंस ही नहीं, स्टार्स भी उनके खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, अब इन दिनों विवाद के बीच सिंगर गुरु रंधावा ने एक क्रिप्टिक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।दिलजीत पर फूटा गुरु रंधावा का गुस्सा? पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने बुधवार रात को 'फेक पीआर' पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में रंधवान ने बिना किसी का नाम लिखे ही अपनी बात कह डाली। रंधावा ने लिखा, 'जब पीआर टीम आपके टैलेंट से भी ज्यादा टैलेंटेड हो, तो कॉन्ट्रोवर्सीज रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं। वह दिन...