भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दिल, दिमाग, किडनी व प्लास्टिक सर्जरी की इंडोर सेवा जून के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। अस्पताल अधीक्षक ने हॉस्पिटल के सातों फ्लोर का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्ण या आंशिक रूप से तैयार हरेक ऑपरेशन थिएटर, विभाग का इंडोर, ओपीडी व जांच घर को देखा। इसके लिए जरूरी संसाधनों को लेकर जानकारी ली। हॉस्पिटल में नौ ऑपरेशन थिएटर, कैथ लैब को छोड़कर हरेक तैयार अस्पताल अधीक्षक को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. महेश कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में कुल नौ ऑपरेशन थिएटर हैं। इनमें से कैथ लैब को छोड़कर हरेक ओटी को शुरू किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए डॉक्टर, निश्च...