पीलीभीत, सितम्बर 15 -- दियोराजपुर में 24 जुलाई की रात में गृहस्वामी को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर हुई लूट की घटन का दियोरिया पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। पीड़ित ने घटन के खुलासे की मांग की है। हालांकि पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की लेकिन पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सबूत नहीं मिल सका। घटना के लगभग दो माह बीतने के बाद भी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दियोराजपुर निवासी भगवान दास के घर में रात लगभग एक बजे जीने के सहारे घर में घुसकर सोने का हार,झुमका,टीका,दो जोड़ी चांदी की पायल, पांच हजार रुपए की नकदी लूट ले गए थे। आहट पाकर भगवान दास जाग गया था। इस पर उसको बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधक बनाकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। गृहस्वामी को गांव के बाहर ले जाकर बदमाशों ने छो...